
Health Report 2025: साल 2025 खत्म होने वाला है और इस साल कई बदलाव देखने को मिले। 2025 में कई बीमारियों ने पूरी दुनिया को डर के साये में लाकर खड़ा कर दिया। ये बीमारियां सिर्फ इस साल के लिए ही नहीं बल्कि आने वाले साल के लिए भी एक चेतावनी हैं। दुनिया ने इस साल कई बीमारियों का सामना किया। आइए जानते हैं कि उन बीमारियां के बारे में जिन्होंने लोगों को खौफ में जीने के लिए मजबूर कर दिया।
साइलेंट हार्ट अटैक
इस साल साइलेंट के मामले ज्यादातर युवाओं में देखने को मिले हैं। जहां 25 से लेकर 40 तक के फिट लोगों को भी यह समस्या हुई जिसकी वजह से मौत के मामले भी सामने आए। यहां तक की कुछ मामलों में छोटे बच्चे भी साइलेंट हार्ट अटैक का शिकार हुए।
ये मामले उन लोगों में देखने को मिले जो पूरी तरह से स्वस्थ और फिट थे। जो अक्सर जिम जाते थे उनमें भी इसे देखा गया। जिम, डांस, चलते हुए और ऑफिस में काम करते हुए लोग साइलेंट हार्ट अटैक के शिकार हो गए। यह एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है।
फ्लू और जिद्दी खांसी
साल 2025 में इन्फ्लूएंजा का एक नया रूप देखने को मिला, जिसे डॉक्टरों ने और लॉन्ग-लास्टिंग कफ का नाम दिया। इसमें बुखार तो दो-तीन दिनों में ठीक हो जाता है लेकिन पीछे रह जाती है हफ्तों और महीनों तक चलने वाली खांसी। इस जिद्दी खांसी ने न केवल लोगों को शारीरिक रूप से कमजोर किया बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ाया।
सांस लेने में तकलीफ
इस साल सांस लेने में तकलीफ होने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण और जहरीली गैस वाली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। यह केवल एक देश तक सीमित नहीं है बल्कि यह दुनिया के कई देशों में देखने को मिल रहा है। इसका प्रमुख कारण हवा में फैली जहरीली गैस है।
डेंगू का खतरा
जलवायु परिवर्तन ने बीमारियों के चक्र को भी बदल दिया है। पहले डेंगू मानसून के बाद खत्म हो जाता था लेकिन 2025 में इसका प्रकोप नवंबर और दिसंबर की ठंड तक बना रहा। बेमौसम बारिश और बढ़ते तापमान ने मच्छरों को पनपने का नया समय दिया जिससे अस्पतालों में बेड कम पड़ गए।
फैटी लिवर की समस्या
लिवर की समस्या केवल शराब पीने वालों को होती है लेकिन 2025 ने इस धारणा को तोड़ दिया। नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर के मामले हर उम्र के लोगों में देखे गए। बाहर का तला-भुना खाना, पैकेट बंद फूड और खराब लाइफस्टाइल ने स्वस्थ लोगों के लिवर को भी बीमार बना दिया है।
इस साल इन पांच बीमारियों ने लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया। जिसकी वजह से कई लोगों के मृत्यु की खबर भी सामने आई। इस तरह की बीमारियों से बचने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में जरूर बदलाव करें ताकि आने वाले साल आपको बीमारियां छू भी न पाए।



