
Nagpur Murder Case: कलमना थाना क्षेत्र के पार्वतीनगर में शनिवार देर रात गर्लफ्रेंड पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस घटना में 22 वर्षीय युवक की चाकू और रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और युवाओं में बढ़ती शराबखोरी व हिंसा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। मृतक की पहचान पार्वतीनगर, आजरी-माजरी निवासी ऋतिक सावनलाल पटले (22) के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में ईशा हातिम अंसारी (55), उसका बेटा मुस्तफा उर्फ गोलू अंसारी (28), लुकमान अंसारी (22), साहिल अंसारी (20), सलाउद्दीन अंसारी (19) और एक किशोर शामिल है। घायलों में तनसू शिवप्रसाद नागपुरे (23), सलीम अंसारी, संगीता नागपुरे और शिवप्रसाद नागपुरे का समावेश है। पुलिस के अनुसार यह घटना रात करीब 11.30 बजे आजरी-माजरी के पार्वतीनगर चौक पर हुई।
साथ बैठकर पी शराब
ऋतिक पटले अपने दोस्त तनसू नागपुरे के साथ घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी उनका परिचित मुस्तफा उर्फ गोलू वहां पहुंचा और दोनों को शराब पीने के लिए साथ चलने को कहा। पैसे न होने के कारण दोनों ने मना किया, लेकिन मुस्तफा उन्हें अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर बिनाकी मंगलवारी स्थित कांजी हाउस चौक ले गया, जहां तीनों ने शराब पी।
वापसी के दौरान पैसे को लेकर ऋतिक और मुस्तफा के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान ऋतिक ने मजाक में मुस्तफा की गर्लफ्रेंड पर टिप्पणी कर दी, जिससे वह बौखला गया। के बाद मुस्तफा दोनों को रास्ते में उतारकर बाइक लेकर चला गया, लेकिन विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ।
चाकू और रॉड से किया हमला
घर पहुंचने के बाद मुस्तफा ने अपने भाई लुकमान को विवाद की जानकारी दी। इसके बाद लुकमान ने तनसू को फोन कर गाली-गलौज की। मामला सुलझाने के लिए ऋतिक, तनसू और उनका दोस्त सलीम अंसारी पार्वतीनगर चौक पहुंचे, जहां स्थिति और बिगड़ गई।
ये भी पढ़े:
हाथापाई के दौरान मुस्तफा, लुकमान, साहिल, सलाउद्दीन, उनके पिता ईशा अंसारी और नाबालिग ने मिलकर ऋतिक पर चाकू और रॉड से ताबड़तोड़ वार किए। ऋतिक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचे तनसू के माता-पिता को भी आरोपियों ने पीट दिया।
सूचना मिलते ही कलमना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऋतिक को कर दिया। कलमना थाना प्रभारी प्रवीण काले ने बताया कि हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।



