IndiaTrending

इंसानियत की ऊंची उड़ान: क्रेन से लटककर युवक ने बचाई फंसे परिंदे की जान, वीडियो हुआ वायरल

इंसानियत की ऊंची उड़ान: क्रेन से लटककर युवक ने बचाई फंसे परिंदे की जान, वीडियो हुआ वायरल

Man Saves Bird : कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म और कोई ताकत नहीं होती। जब इंसान के भीतर दया और करुणा जिंदा होती है, तो वह अपनी जान की परवाह किए बिना किसी बेजुबान की मदद के लिए आगे बढ़ जाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है, जिसे देखकर लोग भावुक भी हो रहे हैं और युवक की हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं। यह वीडियो दिखाता है कि आज के दौर में, जब अक्सर स्वार्थ और बेरुखी की बातें होती हैं, तब भी इंसानियत पूरी मजबूती से जिंदा है।

क्रेन से बचाई खंभे में फंसे परिंदे की जान

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ऊंचाई पर क्रेन से लटका हुआ है। क्रेन का शाफ्ट काफी ऊपर तक उठा हुआ है और युवक बेहद खतरनाक स्थिति में संतुलन बनाकर लटका हुआ नजर आता है। पहली नजर में वीडियो डराने वाला लगता है, लेकिन तभी कैमरा पास के एक खंभे की ओर जाता है।

वहां एक छोटा सा परिंदा बिजली के तार में अपनी टांग फंसा बैठा है। वह दर्द और घबराहट में छटपटा रहा होता है और उड़ने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन बेबस है। यह दृश्य देखकर युवक बिना वक्त गंवाए क्रेन के सहारे खंभे के पास पहुंचता है।

लोगों ने की युवक की जमकर तारीफ

के अगले हिस्से में युवक बेहद सावधानी से परिंदे की ओर हाथ बढ़ाता है और एक झटके में उसकी टांग को तार से आजाद कर देता है। आजाद होते ही परिंदा अपने पंख फैलाता है और उड़कर वहां से चला जाता है। यह पल लोगों का दिल जीत लेता है। वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं।

यूजर्स कमेंट्स में कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इंसानियत आज भी जिंदा है। हालांकि कुछ लोगों ने चिंता भी जताई है कि इस तरह बिना सेफ्टी के जान जोखिम में डालना खतरनाक हो सकता है। फिर भी, ज्यादातर लोग इस बात पर एकमत नजर आए कि एक बेजुबान की जान बचाने का यह जज्बा काबिले-तारीफ है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply