
Image Source : REPORTER INPUT
मंड्या: कर्नाटक के मंड्या जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ये एक बेरहमी से की गई हत्या थी, जिसमें बड़े भाई और उसके 2 बेटों ने छोटे भाई के ऊपर चाकू से 28 बार हमला किया।
क्या है पूरा मामला?
कर्नाटक के मंड्या में प्रॉपर्टी विवाद के चलते भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना मंड्या जिले के मायप्पनहल्ली गांव की है, यहां आज सुबह 30 साल के योगेश की हत्या कर दी गई, हत्या का आरोप भाई लिंगाराजु और उसके 2 बेटों भरत और दर्शन पर लगा गया है।
शुरुआती जांच में ये पता चला है कि आरोपियों ने योगेश पर चाकू से 28 बार हमला किया, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। हत्या के वक्त योगेश अपने घर में था। अगले बुधवार को योगेश की शादी तय हो रखी थी। हत्या के बाद भाई लिंगाराजु और उसके बेटे फरार हो गए।
गांववालों और रिश्तेदारों के मुताबिक, लिंगराजू और मृतक योगेश के बीच कई सालों से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। प्रॉपर्टी के मामलों को लेकर परिवार में अक्सर झगड़े होते थे, गांव के बुजुर्गों ने कई बार दोनों भाईयों के बीच समझाईश भी करवाई थी, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। कोरागोडू पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
ये पहला मामला नहीं है, जब प्रॉपर्टी विवाद में एक भाई, दूसरे भाई के खून का प्यासा बना हो। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें भाई ने भाई की हत्या की या बेटे ने माता-पिता की हत्या की। इस तरह के मामले ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या जमीन का कोई टुकड़ा खून के रिश्तों से भी बढ़कर होता है? ये एक ऐसा सवाल है जो वक्त के साथ गहरा होता जा रहा है।




