
YRKKH Fame Actress Navika Kotia Engagement: टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नविका कोटिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बेहद रोमांटिक और इमोशनल प्रपोजल वीडियो शेयर कर अपनी सगाई की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। नविका ने अपने बॉयफ्रेंड और रियल एस्टेट डेवलपर माजेन मोदी से सगाई कर ली है, जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी का “अब तक का सबसे खास सरप्राइज” बताया।
नविका कोटिया को बर्फीली वादियों में मिला खास प्रपोजल
9 जनवरी 2026 को नविका कोटिया ने इंस्टाग्राम पर यह खास वीडियो शेयर किया, जिसने देखते ही देखते लोगों का दिल जीत लिया। वीडियो में नविका गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। वहीं माजेन मोदी ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।
माजेन ने अपनी लेडी लव को एक बर्फ से ढके पहाड़ी इलाके में सरप्राइज प्रपोजल दिया। वीडियो में लाल गुलाब, शैम्पेन के गिलास और एक खूबसूरत केक दिखाई देता है, जिस पर लिखा था, “नविका, आई लव यू”। इसके बाद माजेन घुटनों पर बैठकर नविका को शादी के लिए प्रपोज करते हैं, और यह पल दोनों के लिए बेहद खास बन जाता है।
View this post on Instagram
पहले ही दे चुकी थीं सगाई का हिंट
दरअसल, नविका ने नवंबर 2025 में दिए एक इंटरव्यू में इशारा कर दिया था कि उनकी सगाई जनवरी 2026 में होने वाली है। उन्होंने बताया था कि उन्होंने गुड़ धना की रस्म निभाई है, जो जैन धर्म की एक पारंपरिक रस्म होती है। यह सेरेमनी बेहद सादगी से पुणे में माजेन के घर पर आयोजित की गई थी, जिसमें सिर्फ दोनों के माता-पिता शामिल हुए थे।
गुड़ धना से शुरू हुई नई शुरुआत
नविका ने इंटरव्यू में कहा था, “हमारा रोका जनवरी में होगा। हाल ही में हमने गुड़ धना की रस्म की, जो पूरी तरह प्राइवेट और आखिरी समय में प्लान की गई थी। यह एक छोटी, प्यारी और पवित्र रस्म थी।” उन्होंने यह भी साफ किया था कि शादी की तारीख अभी तय नहीं की गई है, लेकिन सगाई जनवरी 2026 के आखिर तक करने की योजना है।
परिवार की रजामंदी से लिया फैसला
‘’ फेम नविका ने यह भी बताया कि जब दोनों परिवारों ने इस रिश्ते पर मुहर लगाई, तब उन्हें यकीन हो गया कि “जोड़ियां सच में ऊपर से बनकर आती हैं।” शुरुआत में कुछ शंकाएं जरूर थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी। अब नविका अपनी जिंदगी की इस नई शुरुआत को लेकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं। फिलहाल, नविका का यह सगाई वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।



